नारायणपुर. प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ मुरली यादव की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना को लेकर बैठक हुई. समीक्षा में यह बात सामने आयी है कि पोषण ट्रैकर ऐप में अभी भी लाभुकों का फेस कैप्चर का काम अधूरा पड़ा है. इस पर बीडीओ ने नाराजगी जाहिर की. कहा कि बार-बार निर्देश देने के बाद भी यह काम अभी तक पूरा क्यों नहीं हुआ. एक सप्ताह के भीतर अगर फेस कैप्चर का काम शत-प्रतिशत पूरा नहीं हुआ तो ऐसे सभी सेविकाओं को चिह्नित कर पहले उनका मानदेय रोका जायेगा. इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सेविका पद से बर्खास्तगी के लिए विभाग को पत्राचार किया जायेगा. विदित हो कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण ट्रैकर नामक एक ऐप बनाया गया है. इस ऐप के माध्यम से ऑनलाइन पोषाहार वितरण करना है. इसके लिए सबसे पहले लाभुकों का रजिस्ट्रेशन करना होता है. इसके बाद ई- केवाईसी होता है. फेस कैप्चर होने के बाद वितरण के समय पहचान होती है और पोषाहार वाला पैकेट लाभुकों को दिया जाता है. फेस कैप्चर का काम पूरा नहीं होने के कारण पोषाहार पैकेट का वितरण प्रभावित हो रहा है. इससे गर्भवती, धात्री महिलाएं एवं बच्चों को मिलने वाला पोषाहार प्रभावित हो रहा है. बैठक में महिला पर्यवेक्षिका नीति दास और रेखा कुमारी सहित नैनपुर प्रखंड के विभिन्न केंद्रों की आंगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें