– स्वास्थ्य मंत्री ने मिहिजाम में तीन योजनाओं का किया शिलान्यास, कहा प्रतिनिधि, मिहिजाम. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को मिहिजाम के विकास के लिए तीन महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया. मंत्री ने वार्ड-दो में तालाब के समीप पीसीसी सड़क, आरसीसी कलवर्ट और पेवर ब्लॉक निर्माण, वार्ड-तीन में थाना मोड़ के पास आरसीसी ड्रेन निर्माण व वार्ड-दो के अरविंद कॉलोनी में पीसीसी सड़क, आरसीसी ड्रेन और रिटेनिंग वॉल निर्माण का शिलान्यास किया. मौके पर डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मिहिजाम को विकसित शहर बनाना मेरा संकल्प है. मिहिजाम को मॉडल शहर बनाकर ही दम लूंगा. यहां विकास को जात-पात, मजहब या राजनीति की सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता. मैं सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखता हूं. कहा कि जब जनता एक पढ़े-लिखे जनप्रतिनिधि को नेतृत्व सौंपती है, तो उसका असर हर गली–मोहल्ले तक पहुंचता है. बतौर स्वास्थ्य मंत्री उन्होंने जामताड़ा से लेकर पूरे झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को बुनियादी रूप से बदलने का कार्य किया है. कहा कि मैं विकास के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं करता. यह मिहिजाम की खूबसूरती है कि जब भी तरक्की की बात आती है तो सभी लोग एकजुट होकर खड़े हो जाते हैं. आज भाजपा के कई लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. यही सच्ची राजनीति है. मौके पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कमल गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष शांति देवी, प्रो कैलाश प्रसाद साव, बंटू आईजैक, अरुण दास, मिंटू मंडल, शक्तिपद दत्ता, वर्षा, दानिश रहमान, परवेज, यासर नवाज रहमान, विनोद क्षत्रिय आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें