फतेहपुर. थाना क्षेत्र के बाघमारा और मिरगापहाड़ी बॉर्डर के पास अवैध रूप से काटे गए पेड़ों की कई बोटा लकड़ी पड़ी मिली है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में लंबे समय से अवैध रूप से पेड़ों कटाई व लकड़ी बिक्री का गोरखधंधा बेरोकटोक जारी है. इस अवैध व्यापार में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल के लकड़ी माफियाओं का है, जो रात में जंगल से कीमती पेड़ काटकर उन्हें चोरी-छिपे बाहर भेजते हैं. बावजूद फतेहपुर वन विभाग और अंचल कर्मी अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाए हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के चलते पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. हर दिन कटते पेड़ों की संख्या बढ़ रही है. लोगों ने मांग की है कि वन विभाग इस मामले को गंभीरता से ले. ताकि जंगल और पर्यावरण को बचाया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें