केंद्रीय विद्यालय में भारतीय भाषा समर कैंप का समापन

जामताड़ा . पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा में ग्रीष्मावकाश के दौरान के एक सप्ताह से चल रहे भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन हुआ.

By JIYARAM MURMU | June 6, 2025 9:58 PM
feature

जामताड़ा . पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा में ग्रीष्मावकाश के दौरान के एक सप्ताह से चल रहे भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन हुआ. कार्यवाहक प्राचार्य राम स्वरूप पंडित ने सात दिवसीय कार्यक्रम की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. बच्चों को प्रेरणादायक संदेश दिया कि आपने एक और नूतन भाषा सीख कर अपने आप को आत्म विश्वास से परिपूर्ण किया है. बांग्ला भाषा तथा साहित्य को अब आप पढ़, समझ तथा लिख सकेंगे. यह आपकी बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. बांग्ला वर्णमाला से लेकर कला-साहित्य तक जो कुछ आपने सीखा है. उसका निरंतर अभ्यास करते रहिए. उन्होंने गुरुदेव रवींद्रनाथ ठाकुर के अमर गीत “एकला चलो रे ” का मधुर गायन किया. शिक्षक समीर दत्त ने बांग्ला में क्विज करवाया. संसाधक आशीष सरखेल ने बच्चों को आशीर्वचन प्रदान किये. समापन समारोह में बच्चों ने अभिभावकों के समक्ष अपने सीखे हुए ज्ञान का प्रदर्शन भी किया. जैसे- बांग्ला में स्वपरिचय, कविता पाठ, गायन तथा रवींद्र नृत्य. आठवीं क्लास के विद्यार्थी अबीर बनर्जी ने सात दिनों के कार्यक्रम की समीक्षा की. अभिभावक परेश पंडित तथा अन्य दो महिला अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की. सभी प्रतिभागियों को एनसीइआरटी की ओर से प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version