रानीटांड़ के ग्रामीणों को दी विधिक सहायता व कानून की जानकारी
घरेलू हिंसा, बाल विवाह, डायन प्रथा, अपराध की रोकथाम, दुर्घटना दावा वाद से मिलने वाले मुआवजा की जानकारी दी गयी.
By JIYARAM MURMU | June 1, 2025 8:15 PM
जामताड़ा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से करमाटांड़ प्रखंड के रानीटांड़ गांव में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. इसमें प्राधिकार के पीएलवी राजेश बेसरा, बाबूराम मरांडी, देवश्री मुर्मू ने उपस्थित ग्रामीणों को डालसा जामताड़ा से मिलने वाली निःशुल्क विधिक सहायता के साथ साथ नालसा एवं झालसा के विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. इसमें घरेलू हिंसा, बाल विवाह, डायन प्रथा, अपराध की रोकथाम, दुर्घटना दावा वाद से मिलने वाले मुआवजा एवं सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. मौके पर उपस्थित अंजलि मरांडी, सिमोती मरांडी, आरती सोरेन, मणि मरांडी, प्रेम मरांडी, जोरगे हेंब्रम, प्रदीप मरांडी आदि उपस्थित थे.
मुरलीपहाड़ी.
डालसा जामताड़ा के तत्वावधान में रविवार को नारायणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पीएलवी की ओर से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. पीएलवी शहादत अली ने लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं व योजनाओं से संबंधित कई जानकारी दी. आयुष्मान कार्ड योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, दिव्यांग बच्चों की निशुल्क चिकित्सा जांच की जानकारी दी गयी. कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना में पूरे परिवार को साल में 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त कराने की सुविधा है. योजना का लाभ उठाने को लेकर लोगों को प्रेरित किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को सड़क दुर्घटना से संबंधित जानकारी देकर जागरूक किया. डालसा से मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता से संबंधित लोगों को अवगत कराया गया. मौके पर सुनील दास, रोहित कोल, बसंत कोल, राजू राय, प्रधान मदन मुर्मू, प्रधान भवानी राय, मुन्नी बेसरा, आनंद सोरेन, मिर्जा सोरेन, बीरू मुर्मू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .