Home झारखण्ड जामताड़ा नगर क्षेत्र के सभी क्लीनिकों में बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण की जांच करने का निर्देश

नगर क्षेत्र के सभी क्लीनिकों में बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण की जांच करने का निर्देश

0
नगर क्षेत्र के सभी क्लीनिकों में बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण की जांच करने का निर्देश

संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय में गुरुवार को डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर जिला पर्यावरण प्लान एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. डीसी ने समाहरणालय परिसर में व्याप्त गंदगी एवं समाहरणालय से लेकर सदर अस्पताल तक सड़क किनारे उगी झाड़ियों की साफ-सफाई नहीं होने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को साफ-सफाई करने का निर्देश दिया. कहा कि साफ-सफाई बहुत जरूरी है, इस पर विशेष ध्यान रखें. उन्होंने ठोस कचरा प्रबंधन, डोर टू डोर कचरा संकलन के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में नियोजन कार्यालय के समीप खुले में डम्प किए जा रहे कचरे को लेकर नाराजगी जाहिर की एवं कार्यपालक पदाधिकारी से लैंडफिल साइट की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. बताया गया कि बैजनाथडीह में कचरा प्रबंधन एवं निस्तारण के लिए स्थल पूर्व से चयनित है एवं स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के कारण इसमें कठिनाई हो रही है. डीसी ने पूरे मामले की जानकारी लेते हुए अंचल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी जामताड़ा को स्थल विजिट कर ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें समझाने का निर्देश दिया. तत्पश्चात आगे की कार्रवाई करने के लिए निर्णय लिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने लैंडफिल साइट के लिए आबादी से दूर दूसरा लोकेशन भी चिह्नित करने का निर्देश दिया. अस्पतालों द्वारा बायोमेडिकल वेस्ट के सही डिस्पोजल के संबंध में जानकारी लेते हुए नगर क्षेत्र के सभी निजी क्लीनिकों का निरीक्षण कर इसकी जांच का निर्देश दिया. नगर क्षेत्र में मांस-मछली दुकानों में पर्दा लगाकर बेचने का निर्देश दिया. इसके लिए व्यवस्थित बाजार बनाने का डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजने काे कहा. वहीं प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के लिए समय-समय पर अभियान चलाकर जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया. मौके पर डीएफओ राहुल कुमार, डीडीसी निरंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, डीएसपी संजय कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि, डीएमओ मिहिर सिलकर, सीओ अविश्वर मुर्मू, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत दानिश हुसैन सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version