आसनसोल में करोड़ों रुपये का गांजा और नकदी के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह का सरगना गिरफ्तार, झारखंड से भी जुड़े हैं तार

Bengal news, Asansol news : 'नशा नहीं, कभी नहीं' नारे का संकल्प लेकर पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन के पश्चिम बर्दवान (West Burdwan) को नशामुक्त जिला बनाने के अभियान को रविवार (19 जुलाई, 2020) को बहुत बड़ी कामयाबी मिली. जामुड़िया थाना क्षेत्र के बड़तला निवासी और गांजा के अवैध कारोबारी सनोज सिंह के घर और गोदाम पर पुलिस उपायुक्त (डीडी) सायक दास के नेतृत्व में हुई छापेमारी में सैकड़ों किलो गांजा और लाखों रुपये नकदी जब्त किया गया है. इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2020 8:44 PM
feature

Bengal news, Asansol news : आसनसोल/जामुड़िया (पश्चिम बंगाल) : ‘नशा नहीं, कभी नहीं’ नारे का संकल्प लेकर पुलिस आयुक्त सुकेश कुमार जैन के पश्चिम बर्दवान (West Burdwan) को नशामुक्त जिला बनाने के अभियान को रविवार (19 जुलाई, 2020) को बहुत बड़ी कामयाबी मिली. जामुड़िया थाना क्षेत्र के बड़तला निवासी और गांजा के अवैध कारोबारी सनोज सिंह के घर और गोदाम पर पुलिस उपायुक्त (डीडी) सायक दास के नेतृत्व में हुई छापेमारी में सैकड़ों किलो गांजा और लाखों रुपये नकदी जब्त किया गया है. इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस आयुक्त श्री जैन ने कहा कि नशा मुक्त जिला बनाने के अभियान के तहत पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली है. गांजा का वजन व रुपये की गिनती रात तक पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी कि कितना गांजा और कितना रुपया पकड़ा गया. उन्होंने इस अभियान की सफलता के लिए खुफिया विभाग (डीडी) की टीम की सराहना की.

मालूम हो कि विगत 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर पुलिस आयुक्त श्री जैन ने जिला को नशामुक्त जिला बनाने का संकल्प लेते हुए अवैध नशे के कारोबार को जड़ से समाप्त करने का एलान किया था. उन्होंने हर थाना प्रभारी को हिदायत दी कि वे अपने-अपने क्षेत्र को नशामुक्त क्षेत्र बनाने का कार्य आरंभ कर दें. इस एलान के 23 दिन के अंदर ही पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.

Also Read: पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का विरोध, हिंसा भड़की, देखें VIDEO
सालानपुर में हुआ झारखंड का युवक गिरफ्तार, उसी ने बताया सनोज का पता

सूत्रों के अनुसार, पुलिस आयुक्त के एलान के बाद हर थाना और डीडी की टीम अवैध नशे के कारोबार को लेकर हाई अलर्ट हो गयी. डीडी की टीम ने नशे के कारोबारियों का तथ्य जुटाना शुरू किया. रविवार सुबह सालानपुर थाना क्षेत्र के सामडी इलाके में लहाट रोड पर जाल बिछाकर बाइक से जा रहे नाला (झारखंड) निवासी गणेश माजी को पकड़ा. उसके पास से 20 किलो के करीब गांजा बरामद हुआ. गणेश से कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने जामुड़िया निवासी सनोज का पता बताया. डीडी की टीम स्थानीय पुलिस को लेकर सनोज के घर पर छापेमारी की. यहां उसके घर और गोदाम से भरी मात्रा में गांजा और नकद रुपये बरामद हुए.

जिले का सबसे बड़ा थोक विक्रेता है सनोज

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सनोज जिले में सबसे बड़ा गांजा का थोक विक्रेता है. जिले के अलावा वह झारखंड के विभिन्न इलाकों में भी गांजे की सप्लाई करता है. वर्ष 2012 से 2014 तक जामुड़िया थाना के तत्कालीन थाना प्रभारी चंद्रनाथ चटर्जी ने अपने कार्यकाल में सनोज के घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान 80 किलो गांजा बरामद हुआ था. वर्ष 2018 में भी जामुड़िया पुलिस से अपने क्षेत्र में एक वाहन को पकड़ा था. मौके से चालक भाग निकला, लेकिन गाड़ी से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ था.

रुपये गिनने के लिए मंगायी गयी मशीन

रविवार दोपहर को सनोज के घर जब छापेमारी हुई, तो पुलिस को यह अनुमान नहीं था कि यहां से इतनी भारी मात्रा में गांजा और नकद राशि बरामद होगी. पुलिस आयुक्त श्री जैन ने कहा कि नकद राशि जो बरामद हुई है उसमें छोटे-बड़े सभी प्रकार के नोट शामिल हैं. छोटे-बड़े सभी नोटों को अलग-अलग किया गया है. अब मशीन मंगवाकर नोटों की गिनती की जा रही है. नोटों की गिनती और गांजा वजन का कार्य रात तक पूरा होगा. सूत्रों के अनुसार, रकम एक करोड़ रुपये तक जा सकती है.

Posted By : Samir ranjan.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version