जामताड़ा महाविद्यालय का मना 64वां स्थापना दिवस

जामताड़ा. कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने बुधवार को जामताड़ा महाविद्यालय का 64वां स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया.

By JIYARAM MURMU | July 23, 2025 7:36 PM
an image

प्रतिनिधि, जामताड़ा. कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं ने बुधवार को जामताड़ा महाविद्यालय का 64वां स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वयं आपस में मिलकर इस दिन को खास बनाने की पहल की. इसे एक उत्सव का रूप दिया. छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को मिठाइयां खिलाकर उन्हें स्थापना दिवस की बधाई दी. महाविद्यालय के छात्र अमन गुप्ता ने कहा कि जामताड़ा महाविद्यालय सिर्फ एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि उनका दूसरा घर है, जहां उन्हें शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और सामाजिक मूल्यों की भी सीख मिलती है. यह भी आग्रह किया कि भविष्य में महाविद्यालय स्तर पर भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिसमें सभी शिक्षक, छात्र और स्थानीय नागरिक भाग लें. वहीं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कौशल ने भी छात्रों के इस कदम की सराहना की और उन्हें भविष्य की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा दिखाई गयी आत्मीयता और सौहार्द इस संस्थान की मजबूत, संस्कृति और परंपरा को दर्शाता है. मौके पर निकिता कुमारी, श्वेता कुमारी, रेशम कुमारी, मोनिका कुमारी, चंदन रजक, प्रकाश यादव, अजय राउत, आकाश साव, अभिषेक कुमार, नीलेश कुमार, सुमित कुमार, अमन प्रसाद समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version