संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा जिला गतका एसोसिएशन का गठन गुरुवार को किया गया. इस अवसर पर सर्वसम्मति से जामताड़ा जिला गतका एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक मार्शल आर्ट के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक दुबे को बनाया गया. जबकि मधुसूदन दास को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सुनील सिंह एवं पूजा गुप्ता, सचिव सोनू मल्लिक, संयुक्त सचिव राहुल सिंह एवं रितु गौराय, कोषाध्यक्ष सूरज पासवान, कार्यकारिणी सदस्य भास्कर चांद, सोमनाथ दत्ता, शांतनु सेन, सुभदीप सरकार एवं प्रकाश यादव को बनाया गया. इस अवसर पर दीपक दुबे ने कहा कि गतका मार्शल आर्ट विशुद्ध रूप से भारतीय मार्शल आर्ट है. यह महान सिख गुरुओं के सैन्य काल के दौरान शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत निपुण सिख योद्धाओं के लिए आत्मरक्षा के बुनियादी तकनीक में से एक थी. इसी सिख मार्शल आर्ट की शैली से सिख योद्धाओं ने बाहरी आक्रांताओं को लोहा मनवाया था. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कला कौशल एवं खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्तमान समय में भारत के ओलंपिक एसोसिएशन में गतका को एक खेल के रूप में मान्यता देकर इसे 37वीं राष्ट्रीय खेल गोवा में शामिल किया. इससे पहले गतका खेल को खेलो इंडिया यूथ गेम, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम एवं नेशनल स्कूल गेम में भी शामिल किया गया है. वर्तमान समय में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में लगातार यह खेल स्कूली छात्र-छात्राओं व युवा वर्ग के बीच लोकप्रिय खेल के रूप में उभर रही है. झारखंड सरकार ने भी इस खेल को खेल नीति में शामिल किया है और राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 8 से 10 लाख रुपये कैश अवार्ड से सम्मानित किया है. वर्तमान समय में गतका खेल में जामताड़ा की बालिका खिलाड़ी प्राची गुप्ता ने 68वां स्कूल गेम न्यू दिल्ली में कांस्य पदक प्राप्त कर जामताड़ा जिले को पहला पदक प्राप्त करने वाली बालिका खिलाड़ी बनीं. इनको भी झारखंड सरकार द्वारा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें