Home झारखण्ड जामताड़ा पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल से बंदी फरार

पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल से बंदी फरार

0
पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल से बंदी फरार

जामताड़ा. सदर अस्पताल में इलाजरत कैदी शनिवार रात में बाथरूम जाने का बहाना कर हथकड़ी सरका कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. उसे मिहिजाम थाना की पुलिस ने 30 अगस्त को एक मामले में गिरफ्तार किया था. अब फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. टीम छापेमारी कर उसकी तलाश शुरू की दी है. एसपी एहतेशाम वकारिब ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मिहिजाम थाना के बीएनएस में विचाराधीन बंदी श्मशान रोड निवासी विशाल साहनी को 31 अगस्त की सुबह सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन रात में बाथरूम जाने के बहाने हाथ में लगे हथकड़ी को सरका कर भागने में सफल रहा. इस संबंध में जामताड़ा सदर थाना में कांड दर्ज कराया गया है तथा उसके खोजबीन जारी है. सुरक्षा में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि फरार विचाराधीन कैदी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बता दें कि फरार कैदी पर 30 अगस्त को मिहिजाम थाना कांड संख्या 57-2024 दर्ज है. अभियुक्त विशाल साहनी पर रिश्ते में भैया के साथ मारपीट कर घायल करने व गर्भवती भाभी को पेट में मारने से गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो जाने का आरोप है. फोटो – 02 सदर अस्पताल जामताड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version