झाझीटांड़ सड़क जर्जर, राहगीरों को हो रही परेशानी

फतेहपुर. झाझीटांड़, कोरवोना व सीमावर्ती देवघर जिला के टीटी चापुड़िया को जोड़ने वाली मुख्य सड़क अत्यंत जर्जर हो गयी है.

By UMESH KUMAR | May 26, 2025 9:36 PM
an image

प्रतिनिधि, फतेहपुर. प्रखंड के चापुड़िया पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे से सटे झाझीटांड़, कोरवोना व सीमावर्ती देवघर जिला के टीटी चापुड़िया को जोड़ने वाली मुख्य सड़क अत्यंत जर्जर हो गयी है. इस कारण राहगीरो को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और गिट्टी निकल गये हैं. इससे साइकिल व बाइक सवार व्यक्तियों को काफी कठिनाइयां होती है. लोगों को प्रत्येक दिन इसी सड़क से बाजार आना जाना पड़ता है. कई किसान सब्जियां लेकर बाजार इसी रास्ते से आते हैं. पैदल चलने वालों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है. इस रास्ते पर कोई चारपहिया वाहन नहीं चल पाता है. सड़क जर्जर रहने के कारण बारिश के दोनों में समस्या और बढ़ जाती है. बारिश का पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है, जिस कारण सड़क के बीचो बीच छोटे आकार का तालाब बन जाता है. इससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. ये सड़क गोविन्दपुर साहिबगंज हाइवे पर जाकर मिलती है. सड़क की लंबाई लगभग दो किमी है, जो सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, लेकिन इस और किसी का ध्यान नहीं है. गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क से लगभग 300 मीटर सड़क अत्यंत जर्जर है. इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो चुका है. सड़क पर नुकीले पत्थर नकल आए हैं. – क्या कहतीं हैं मुखिया – झाझीटांड़ सड़क जर्जर हो चकुी है. इसकी जानकारी है, कहीं कहीं पंचायत के निधि से पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है. पंचायत के पास उतनी फंड नहीं होती हैं कि एक साथ सड़क का निर्माण कराया जा सके. -मेरीलता मरांडी, मुखिया

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version