प्रतिनिधि, जामताड़ा. झामुमो नगर अध्यक्ष सलिल रमण उर्फ बंटू ने मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा. बताया कि नगर के सभी 20 वार्डों में लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव से परेशान हैं. भीषण गर्मी में कई चापाकल खराब पड़े हैं. उन्होंने इनकी तुरंत मरम्मत की मांग की. ज्ञापन में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट और सोलर लाइटों की मरम्मत की भी बात कही. धार्मिक स्थलों जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में जलमीनार की मांग भी की है. बताया कि नगर के कुछ हिस्सों में आज तक पानी का पाइपलाइन नहीं पहुंचा है. उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर पाइपलाइन बिछाने की मांग की. बंद मॉड्यूलर शौचालयों की मरम्मत, सार्वजनिक स्थानों पर ट्रॉली डस्टबिन की व्यवस्था और नियमित सफाई सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया. हील रोड से दो नंबर गेट तक की जर्जर सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग की गयी. हटिया-कृष्णानगर रेलवे पुल के नीचे बह रहे गंदे नाले के पानी की निकासी और रोकथाम की भी बात कही. मौके पर महेंद्र टुडू, कैलाश पंडित, कारू यादव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें