झामुमो ने प्रखंड कमेटी विस्तार को लेकर किया विमर्श

नाला. नाला पीडब्ल्यूडी परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य के अध्यक्षता में हुई.

By JIYARAM MURMU | June 20, 2025 9:11 PM
an image

प्रतिनिधि, नाला. नाला पीडब्ल्यूडी परिसर में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष उज्ज्वल भट्टाचार्य के अध्यक्षता में हुई. बैठक में श्री भट्टाचार्य ने देश एवं राज्य की ताजा राजनीतिक परिस्थितियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. हेमंत सोरेन सरकार की ओर से किए जा रहे विकास कार्य को गांव-गांव तक पहुंचाने को कहा. कहा कि गांव के कोई भी जरूरतमंद सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं हो. इस पर पंचायत कमेटी को विशेष ध्यान देने को कहा. वहीं संगठन मजबूती पर गहन विचार-विमर्श किया गया. प्रखंड कमेटी विस्तार के लिए कार्यकर्ताओं से राय मशविरा की गयी. सभी कार्यकर्ताओं ने प्रखंड विस्तार के लिए सहमति प्रदान की. इसके अलावा हूल दिवस को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान सांगठनिक दृष्टिकोण से नाला बाजार कमेटी गठित करने पर भी विचार विमर्श किया गया. मौके पर सचिव वासुदेव हांसदा, जनार्दन भंडारी, सलीम जहांगीर, नदीयानंद सिंह, सुनील दास, भवसिंधु लायक, मड़ीराम माजी, सेख मुस्ताक, शिबू गोराई, राजु दास, गया प्रसाद मिर्धा, वृंदावन मंडल, अनंत मंडल आदि कार्यकर्ता थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version