सुंदरपुर में श्रीमद्भागवत कथा को लेकर निकली कलश यात्रा

नाला. बंदरडीहा पंचायत अंतर्गत सुंदरपुर (मनिहारी) गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया.

By JIYARAM MURMU | April 18, 2025 8:30 PM
an image

नाला. बंदरडीहा पंचायत अंतर्गत सुंदरपुर (मनिहारी) गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया. इसे लेकर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में सैकड़ों कन्याएं गाजे-बाजे, हरिनाम संकीर्तन के साथ शामिल हुईं. गांव से लगभग चार किलोमीटर दूर हदलबांक के शीला नदी घाट से पैदल कलश यात्रा में शामिल हुईं. विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण से शुद्धिकरण के पश्चात गंगा का आवाहन पूजन किया. मंगल कलश में जल भरकर यज्ञ मंडप परिसर तक लाया गया. इस कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया. अधर्म की नाश हो, धर्म की विजय हो, शंकर भगवान की जय आदि जयघोष किया. कथा स्थल पहुंचने के बाद मंगल कलशों को सरस्वती मंदिर में स्थापित की गयी. इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version