नारायणपुर. पबिया में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें लगभग 1000 महिलाएं शामिल हुईं. गाजे-बाजे और डीजे के साथ लगभग 5 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकाली. इस कलश यात्रा में करीब 5000 लोगों ने भाग लेकर सफल बनाया. युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. और “हर हर महादेव “, “जय श्री राम ” के जयघोष से पूरा पबिया भक्ति के रंग में रंग गया. सिकदारडीह समिति ने श्रद्धालुओं के लिए शरबत की व्यवस्था की. पूजा समिति ने जगह-जगह पानी की व्यवस्था की. नारायणपुर मेडिकल टीम ने भी कैंप लगाया. कलश यात्रा के बाद प्रसादी का वितरण किया गया. महिलाएं सुबह 7 बजे से मां श्यामा मंदिर प्रांगण कलश उठाने के लिए पहुंची थीं. यज्ञ पंडाल में टोली नायक निवास तिवारी, सहायक दुर्गा प्रसाद हरि चंदन, गायक गुणसागर राणा, वादक दिलीप भगीरु ने मंत्रोच्चारण कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद कलश यात्रा शुरू हुई. कलश यात्रा हरि मंदिर, बड़ाबांध, सिकदारडीह, लोकोनिया मोड़ होते हुए शिव मंदिर स्थित यज्ञ स्थल तक पहुंची. यात्रा समाप्ति पर कथावाचन और प्रवचन भी हुए, जिसमें निवास तिवारी ने दृढ़ निश्चय से परमात्मा की प्राप्ति की महत्ता और प्रहलाद कथा का उदाहरण दिया. उन्होंने बताया कि यज्ञ से क्षेत्र का वातावरण शुद्ध होता है. वहां लोगों के कष्ट दूर होते हैं. यह 24 कुंडीय महायज्ञ शुक्रवार से रविवार तक प्रातः 8 बजे शुरू होगा और संध्या 7 बजे प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन होगा. इस आयोजन से पूरे क्षेत्र में भक्ति का वातावरण बना हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें