कुंडहित. खाजूरी गांव स्थित बजरंगबली मंदिर में भव्य कलश यात्रा के साथ ही श्रीमद्भागवत कथा शुरू हुआ. इस अवसर पर खाजूरी के तालाब से सैकड़ों कन्याएं कलश में जल भरकर गांवों का भ्रमण करते हुए बजरंगबली मंदिर पहुंचीं. बजरंगबली मंदिर में पुरोहितों ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश स्थापित किया. कलश यात्रा से खाजूरी गांव में भक्तिमय माहौल बन गया. वृंदावन के कथावाचक नितिन देव जी महाराज 7 दिनों तक भगवान श्री कृष्ण के अलग-अलग लीलाओं का वर्णन करेंगे. श्रीमद्भागवत कथा का समापन 15 अप्रैल को होगा. समापन के दिन भंडारे का आयोजन भी होगा.
संबंधित खबर
और खबरें