संवाददाता, जामताड़ा. दुमका आइजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा मंगलवार को जामताड़ा पहुंचे. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन्होंने जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. आइजी ने कहा कि जामताड़ा पहले साइबर अपराध के लिए बदनाम था, लेकिन अब स्थिति में काफी सुधार हुआ है. अब साइबर अपराध का नेटवर्क देवघर, दुमका और साहिबगंज तक फैल चुका है, जिससे पुलिस के सामने चुनौती बढ़ी है, लेकिन तकनीक के सहारे पुलिस इस चुनौती से निबटने में सक्षम है. कहा कि नया टेक्निकल एप और अन्य तकनीकी साधनों से लैस पुलिस अब अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है. जामताड़ा में साइबर अपराध के दर में गिरावट आयी है. पुलिस का प्रदर्शन सराहनीय रहा है. आइजी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बेहतर नेटवर्क तैयार करें. अपराधियों के खिलाफ ठोस रणनीति बनाएं. फरार अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजें. उन्होंने आम लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अपराध मुक्त समाज बनाने में जनता की भागीदारी बेहद जरूरी है. इससे पूर्व जिला बल के जवानों ने आइजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर एसपी राजकुमार मेहता, एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, एसडीपीओ नाला मनोज कुमार महतो आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें