माले ने प्रतिवाद दिवस पर निकाली रैली, की नारेबाजी

कुंडहित. झारखंड राज्य कमेटी के आह्वान पर भाकपा माले की कुंडहित कमेटी ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रतिवाद सभा का आयोजन किया.

By JIYARAM MURMU | April 29, 2025 10:14 PM
feature

कुंडहित. झारखंड राज्य कमेटी के आह्वान पर भाकपा माले की कुंडहित कमेटी ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रतिवाद सभा का आयोजन किया. इस दौरान पार्टी नेताओं की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. माले के नेताओं ने बताया कि प्रतिवाद दिवस के माध्यम से हम लोग झारखंड और छत्तीसगढ़ में खनिजों की लूट बंद करने व नक्सली के नाम पर आदिवासियों का खून बहना बंद करने की मांग कर रहे हैं. झारखंड में बढ़ रहे अडानी कंपनी को राज पर रोक लगाने, नौकरियों के बजाय निजीकरण को रोकने, लेबर कोर्ट पर रोक लगाने और झारखंड में आदिवासियों दलित पिछड़ों की जमीनों को हड़पना बंद करने की मांग कर रहे हैं. मौके पर सोमलाल मिर्धा, आशा मिर्धा, सूरज मिर्धा, सचिन राणा, ममता राणा, कालीदास टुडू, चुनी किस्कू, अमित पाल, लखीराम हांसदा, बटेश्वर टुडू, सहदेव हेंब्रम, सुनीता हेंब्रम, बबलू लोहार, फुलमुनी हेंब्रम, मुकुली मुर्मू, अनिता हेंब्रम, सुशील मुर्मू, धीरेन राय, सहदेव राय आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version