ट्रैक अनुरक्षण कार्य के लिए 18 से 22 जून तक जसीडीह – अंडाल मेमू रहेगा रद्द

जसीडीह और मधुपुर स्टेशनों के बीच डाउन लाइन में ट्रैक अनुरक्षण का कार्य होगा. इसके चलते 18 से 22 जून तक कई ट्रेनों को विनियमित किया गया है.

By UMESH KUMAR | June 17, 2025 8:06 PM
an image

संवाददाता, जामताड़ा. आसनसोल मंडल पर झाझा-सीतारामपुर सेक्शन में जसीडीह और मधुपुर स्टेशनों के बीच डाउन लाइन में ट्रैक अनुरक्षण कार्य के कारण, 18 जून और 22 जून को (13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के गुजरने के बाद) 04 घंटे 30 मिनट (14:00 बजे से 18:30 बजे तक) द्वि-साप्ताहिक ब्लॉक की योजना बनायी गयी है. इस कारण कई ट्रेनों समेत 63546 जसीडीह- अंडाल मेमू को 18 जून से 22 जून तक रद्द किया गया है. वहीं 63509/63510 बर्द्धमान – झाझा – बर्द्धमान मेमू का ब्लॉक दिनों में आसनसोल में ही संक्षिप्त समापन/संक्षिप्त प्रारंभ (शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेशन) होगा. इसके अलावा, 63564 जसीडीह – आसनसोल मेमू और 12254 भागलपुर- एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस को क्रमशः 30 मिनट और 30 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा.

आसनसोल मंडल पर रनिंग लाइन चालू करने के कारण ट्रेनों का विनियमन

जामताड़ा.

आसनसोल मंडल के काली पहाड़ी में डाउन दामोदर-काली पहाड़ी सेक्शन पर नई रनिंग लाइन चालू करने के कारण 18 जून से 22 जून तक प्री नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा. जिस कारण 18 जून को 63518 आसनसोल-बर्धमान मेमू व 63515 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू रद्द रहेगी. वहीं 19 जून को 63513 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू रद्द रहेगी. 20 जून को 63513 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू, 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस (20 जून को होने वाली यात्रा) व 13504 हटिया-बर्धमान मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी. 21 जून को 63513 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू, 63511 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू, 63516 आसनसोल-बर्धमान मेमू, 63517 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू, 63518 आसनसोल-बर्धमान मेमू, 63524 आसनसोल-बर्धमान मेमू, 63527 दुर्गापुर-आसनसोल मेमू, 63528 आसनसोल-दुर्गापुर मेमू, 63523 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू रद्द रहेगी, 12339 हावड़ा-धनबाद कोलफील्ड एक्सप्रेस, 12383 सियालदह-आसनसोल सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12384 आसनसोल-सियालदह सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस, 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस, 13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस, 13504 हटिया-बर्धमान मेमू एक्सप्रेस, 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, 22388 धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस व 63552 आसनसोल-अंडाल मेमू रद्द रहेगी.

22 जून को ये ट्रेनें रहेगी रद्द :

63513 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू, 63506 आसनसोल-बर्धमान मेमू, 63514 आसनसोल-बर्धमान मेमू, 63511 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू, 63516 आसनसोल-बर्द्धमान मेमू, 63517 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू, 63518 आसनसोल-बर्धमान मेमू, 63524 आसनसोल-बर्धमान मेमू, 63527 दुर्गापुर-आसनसोल मेमू, 63528 आसनसोल-दुर्गापुर मेमू, 63523 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू, 12340 धनबाद-हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस, 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस, 13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस, 22387 हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, 22388 धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, 63508 आसनसोल-बर्द्धमान मेमू, 63552 आसनसोल-अंडाल मेमू रद्द रहेगी.

21 जून को इन ट्रेनों को होगा संक्षिप्त समापन व प्रारंभ :

63519/63520 बर्द्धमान-बोकारो स्टील सिटी-बर्धमान मेमू को आसनसोल में संक्षिप्त रूप से समाप्त होगी और वापसी में आसनसोल से ही संक्षिप्त रूप से प्रारंभ होगी. परिणामस्वरूप, बर्द्धमान और आसनसोल के बीच उक्त ट्रेन की परिचालन सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगा. 63549 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू अंडाल में संक्षिप्त रूप से समाप्त होगी. 22 जून को 63509/63510 बर्द्धमान-झाझा-बर्धमान मेमू को आसनसोल में संक्षिप्त रूप से समाप्त होगी और वापसी में आसनसोल से ही संक्षिप्त रूप से प्रारंभ होगी. 63519/63520 बर्द्धमान-बोकारो स्टील सिटी-बर्धमान मेमू को आसनसोल में संक्षिप्त रूप से समाप्त होगी और वापसी में आसनसोल से ही संक्षिप्त रूप से प्रारंभ होगी. 63549 बर्द्धमान-आसनसोल मेमू अंडाल में संक्षिप्त रूप से समाप्त होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version