मीडियाकर्मी पोस्टल बैलेट से कर सकते हैं मतदान

जिला जनसंपर्क कार्यालय में मीडियाकर्मियों की हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 9:22 PM
an image

जामताड़ा. जिला जनसंपर्क कार्यालय में परियोजना निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें मतदान कवरेज के लिए प्राधिकृत प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने के बारे में बताया गया. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में आवश्यक सेवा, जिसमें मीडिया भी शामिल हैं उन्हें पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए सभी जरूरी प्रक्रियाओं व प्रपत्रों के बारे में बताया गया. कहा कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से भी वोट कर सकते हैं. उन्होंने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग, झारखंड की ओर से जारी डाक मतपत्र संबंधी वीडियो दिखाया गया. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा ने बताया कि जो भी रजिस्टर्ड मीडिया संस्थानों से जुड़े प्रतिनिधि हैं, इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यथोचित प्रपत्र भरकर जिला जनसंपर्क कार्यालय को उपलब्ध करायें. ताकि संकलित प्रपत्रों को जांचोपरांत पोस्टल बैलेट सेल को भेजा जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version