मुरलीपहाड़ी. नारायणपुर प्रखंड के बरियारपुर गांव में रात्रि रक्त पट्ट संग्रह सर्वे 2025 का आयोजन किया गया. सीएचसी नारायणपुर की मेडिकल टीम ने बरियारपुर गांव में 46 लोगों का नाइट ब्लड सैंपल लिया. टीम ने फाइलेरिया मरीज के साथ-साथ आम लोगों का ब्लड सैंपल लेकर संग्रह किया. राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मेडिकल टीम ने गुरुवार की देर रात्रि में लोगों का ब्लड सैंपल लेकर उसे संग्रह किया. संग्रह किया गया नाइट ब्लड सैंपल की जांच के लिए लैब भेज दिया. मौके पर बीपीएम अखिलेश कुमार सिंह, एमटीएस महेश कुमार सिंह, एमपीडब्ल्यू प्रफुल्ल कुमार रवानी, एलटी सागर दास, सूर्यकांत सुधाकर आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें