केंद्र व राज्य सरकार नौजवानों के लिए रोजगार सृजित करने में नाकाम रही : मोहन मंडल

भारत की जनवादी नौजवान सभा राज्य कमेटी झारखंड की बैठक हुई. बताया कि आज एक तरफ बेरोजगारी चरम सीमा पर है तथा महंगाई भी चरम सीमा पर है.

By UMESH KUMAR | June 1, 2025 7:51 PM
an image

संवाददाता, जामताड़ा. भारत की जनवादी नौजवान सभा राज्य कमेटी झारखंड की बैठक रविवार को जामताड़ा में हुई. अध्यक्षता राज्य कमेटी के सह संयोजक नौशाद अंसारी ने की. बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय संयुक्त सचिव विकास झा एवं राज्य संयोजक मोहन मंडल उपस्थित थे. इस अवसर पर संयोजक मोहन मंडल ने संगठन की गतिविधि पर रिपोर्ट रखी और पिछली बैठक के कामों की समीक्षा की. बताया कि आज एक तरफ बेरोजगारी चरम सीमा पर है तथा महंगाई भी चरम सीमा पर है. लेकिन राज्य और केंद्र सरकार नौजवानों के लिए किसी प्रकार के रोजगार सृजित करने में नाकाम रही. इस समस्या के निदान के लिए युवाओं को एकजुट होकर सरकार के खिलाफ रोजगार के लिए आंदोलन करना चाहिए. सभी नौजवानों को भारत की जनवादी नौजवान सभा का सदस्य बनाने के लिए गांव-शहर में सदस्यता अभियान चलाए जा रहे हैं. कहा कि संगठन ने 5 जून से 15 जुलाई तक सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया है. केंद्रीय संयुक्त सचिव विकास झा ने बताया कि पूरे देश में मॉब लिंचिंग की समस्या बहुत जोरों से चल रही है. चाहे उसे हिंदू-मुस्लिम के नाम पर, चाहे दलित आदिवासी के नाम पर, चाहे प्रशासन द्वारा साइबर अपराधी के नाम पर, नौजवानों के ऊपर हमला कर रहे हैं. कहा कि नौजवान अपना हक मांगने के लिए जाते हैं, तो उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करके सत्ताधारी सरकार के इशारे पर प्रशासन द्वारा तरह-तरह के मामले में फंसा दिया जाता है. इन परिस्थितियों का सामना हमारे देश की नौजवान नहीं कर सकते हैं. आने वाले दिनों में आने वाली पीढ़ी के सामने और अधिक से अधिक समस्या उत्पन्न होगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि झारखंड के सभी जिलों में अगली 15 जुलाई तक बैठक करके जोरों से सदस्यता अभियान कम से कम 25000 सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया गया. 19 जुलाई को दिल्ली में राष्ट्रीय कन्वेंशन में झारखंड से भी भारी संख्या में प्रतिनिधियों ने भाग लेने का निर्णय लिया. आगामी राज्य कमेटी की बैठक 13 जुलाई को बोकारो जिला में होगी. मौके पर गोमस्त बास्की, मो इरफान अंसारी, रिंकू कुमारी, प्रणय पर्णिकर, नौशाद अंसारी, लतिका मरांडी, कुन्दन पासवान, सुषमा कुमारी, अंजलि मरांडी, रोबिन मुर्मू, शकुन्तला हांसदा, प्रभाकर शर्मा आदि कार्यकर्ता थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version