मिहिजाम. स्वयंसेवी संस्था भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की रूपनारायणपुर शाखा के सदस्यों ने चित्तरंजन रेलनगरी में बढ़ रहे अपराध की घटनाओं रोकने की मांग को लेकर चित्तरंजन पुलिस को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि चित्तरंजन में अपराध की घटनाएं बढ़ रही है. इससे यहां के निवासियों के मन में असुरक्षा के भाव पैदा हो रहे हैं. गत दिनों चिरेकाकर्मी की पत्नी संचिता चौधरी की अपराधियों ने नृशंस हत्या कर दी. मामले में अपराधी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है. एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय मेहरा ने बताया कि चित्तरंजन थाना प्रभारी ने एसोसिएशन को आश्वस्त किया है. नगर में कानून व्यवस्था व शांति कायम रहेगा. दोषी लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. मौके पर एसोसिएशन के सतीश पांडे, इंद्रनाथ सरकार, अशोक सिन्हा, आर्यन दास, सर्वणी दास, कृष्णांकात चौहान आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें