प्रतिनिधि, मुरलीपहाड़ी. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी शुक्रवार को नारायणपुर प्रखंड के रामनगर पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की. झारखंड सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर लाभ लेने की अपील की. उन्होंने कहा झारखंड की जनता ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनाई है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है. उन्होंने रामनगर में यादव फ्यूल नामक इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन भी किया. कहा कि हाइवे बनने से लोगों को रोजगार मिल रहा है. पेट्रोल पंप खुल रहे हैं, लाइन होटल खुल रहे हैं, अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान खुल रहे हैं, जिसका सीधा लाभ लोगों को हो रहा है. यह झारखंड सरकार की देन है. उन्होंने कहा कि झारखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए हमारी सरकार प्रयासरत है. मौके पर विनोद यादव, यदुवंशी फ्यूल के रोहित कुमार, पंकज सिंह, झलक राय, गुड्डू सिंह, अशोक ओझा, युगल किशोर तिवारी, कमलेश तिवारी, अरविंद यादव, नंदा यादव, अल्ताफ हुसैन, मोहम्मद ताज आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें