बदमाशों ने पबिया में दो घरों में की चोरी, उड़ाये लाखों के जेवरात

नारायणपुर. थाना क्षेत्र के पबिया में बदमाशों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

By JIYARAM MURMU | June 27, 2025 8:54 PM
an image

नारायणपुर. थाना क्षेत्र के पबिया में बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. गुरुवार देर रात सिकदारडीह गांव और पबिया के महतो टोला में दो घरों को निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार, सिकदारडीह गांव में संतोष मंडल के घर में रखे अटैची से बदमाशों ने लगभग 40 भरी चांदी, एक भारी सोने का आभूषण और 32,000 नकद चोरी कर ली. पीड़ित संतोष मंडल ने बताया कि सुबह जब वह जागे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर सभी सामान बिखरे पड़े थे. अलमारी और अटैची के लॉक भी टूटे हुए थे और सभी कीमती जेवरात गायब थे. वहीं, इसी रात महतो टोला में बैद्यनाथ महतो के घर को भी बदमाशों ने निशाना बनाया. बैद्यनाथ महतो के अनुसार, जिस घर में वे परिवार सहित सो रहे थे, उसे बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया था. पास वाले कमरे में रखा बड़ा बक्सा तोड़कर उसमें से करीब 30 भरी चांदी और 18,000 रुपये नकद चोरी कर ली गयी. वहीं बलदेव महतो के घर में भी ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया. घर में रखे बक्सा को तोड़ कर सामान बिखरे दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि बलदेव महतो अपने परिवार के साथ धनबाद में रहते हैं. घर में कुछ कीमती सामान नहीं था. घरेलू सामान को भी बिखेर दिया. चोरी की घटना के संबंध में संतोष मंडल व बैद्यनाथ महतो ने थाने में आवेदन देकर शिकायत की है. थाना प्रभारी मुराद हसन ने कहा कि जानकारी मिली है, जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version