कार्यशाला में कृषकों के साथ आधुनिक खेती पर हुई चर्चा

फतेहपुर. अंचल कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By JIYARAM MURMU | July 21, 2025 7:23 PM
an image

फतेहपुर. अंचल कार्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख अरविंद मुर्मू, प्रखंड कृषि पदाधिकारी हरिपद रूईदास, बीटीएम हिमांशु दास और 20 सूत्री अध्यक्ष परेश यादव ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से लगभग 80 कृषक मित्रों ने हिस्सा लिया. कृषि विभाग के अधिकारियों ने खरीफ मौसम में प्रमुख फसल जैसे धान, मक्का, अरहर आदि के उन्नत खेती की तकनीक, जैविक खाद के उपयोग और सिंचाई प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी. कृषकों को जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और उससे निबटने के रणनीतियों से भी अवगत कराया गया. प्रखंड प्रमुख अरविंद मुर्मू ने कहा कि आज के समय में किसान आधुनिक खेती अपना रहे हैं, जो अच्छी बात है, लेकिन पारंपरिक खेती की पद्धतियों को भी नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने स्थानीय बीज, प्राकृतिक उर्वरक और मिश्रित फसल पद्धति के लाभों को साझा किया. मौके पर जनसेवक आनंद हांसदा, रीमा झा, उपेंद्र यादव, विपिन कुमार मंडल समेत कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version