छत का पानी पड़ोसी के घर पर गिरा तो मारपीट कर मां-बेटी को किया घायल

नारायणपुर. बारिश के दौरान छत पर जमा पानी जब पड़ोसी के दीवार में गिरने लगा तो उग्र पड़ोसी ने नाबालिग बेटी और उसकी मां के साथ जमकर मारपीट की.

By JIYARAM MURMU | June 27, 2025 9:15 PM
an image

परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाकर किया सड़क जाम प्रतिनिधि, नारायणपुर. बारिश के दौरान छत पर जमा पानी जब पड़ोसी के दीवार में गिरने लगा तो उग्र पड़ोसी ने नाबालिग बेटी और उसकी मां के साथ जमकर मारपीट की. घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के सिंदूरी गांव की है. जानकारी के अनुसार सिंदूरी गांव के रमेश साह के छत पर जमा बारिश का पानी जब पड़ोस के दीवार पर गिरने लगा तो पड़ोसी आग बबूला हो गए. बात इस कदर बढ़ गयी कि पड़ोसियों ने एकमत होकर रमेश साह की पत्नी और उसकी नाबालिग लड़की नेहा कुमारी को मारपीट कर घायल कर दिया. यह घटना बीते सोमवार रात्रि हुई है. इस घटना में नेहा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी है. परिजनों का आरोप है कि इसकी शिकायत नारायणपुर थाना से की गयी थी, लेकिन नारायणपुर थाने की ओर से मामले में समझौता करने को कह दिया गया था. इस बीच लड़की की तबीयत अधिक बिगड़ने लगी. मारपीट करने वाले पड़ोसी भी इलाज का खर्च देने से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित परिवार का गुस्सा फूट पड़ा. शुक्रवार को लड़की को हाइवे के बीचो-बीच रखकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे पीड़ित परिवार के लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इधर, घटना की सूचना मिलने पर नारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और परिजनों को समझाने बुझाने में जुट गयी. – क्या कहते हैं थाना प्रभारी दोनों तरफ से मारपीट हुई है. सूचना थाना को दी गयी थी, लेकिन इसी बीच दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से समझौता करने का निर्णय लिया था. इलाज के दौरान जब बच्ची की तबीयत बिगड़ गयी तो मामला फिर से सामने आ गया. आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई होगी. मामले में जो भी उचित कानूनी कार्रवाई होगी किया जायेगा. पीड़ित के साथ उचित न्याय होगा. – मुराद हसन, थाना प्रभारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version