सैचुरेशन मोड में कार्य करें अधिकारी, कोई भी योग्य व्यक्ति नहीं छूटे : डीसी

धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत लगाये जा रहे कैंप तिथि विस्तारित की गयी है. अब आगामी 15 जुलाई तक शिविर आयोजित होंगे.

By UMESH KUMAR | June 24, 2025 7:33 PM
feature

संवाददाता, जामताड़ा. समाहरणालय सभागार में डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में धरती आबा जनभागीदारी अभियान की समीक्षा बैठक हुई. इस अवसर पर डीसी ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों, गांवों में 15 से 30 जून तक चल रहे अवेयरनेस एवं बेनिफिट सैचुरेशन कैंप की तिथि को अब 15 जुलाई तक विस्तारित किया गया है. विस्तारित तिथि के अनुसार अधिकारियों को रिवाइज चार्ट तैयार करने एवं उसी अनुरूप कैंप के आयोजन का निर्देश दिया. कहा कि यह शिकायत मिल रही है कि कैंप में अधिकारी एवं कर्मी नहीं रहते हैं, ऐसी शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए. वहीं अब तक आयोजित कैंपों एवं प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कर आवेदनों के निष्पादन करने का निर्देश दिया. नयी विस्तारित तिथि के अनुसार शिविर को रिशिड्यूल करने का निर्देश दिया. कहा कि चिह्नित गांवों में शिविर लगाकर आदिवासी एवं पीवीटीजी समुदायों को योजनाओं और उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करें. साथ ही शिविर के माध्यम से प्रत्येक पात्र पीवीटीजी, ट्राइबल परिवार को 5 पैरामीटरों यथा आइंडेंटिफिकेशन एंड बेसिक डॉक्यूमेंटेशन के तहत आधार कार्ड, कास्ट एवं डोमिसाइल सर्टिफिकेट, फूड एंड न्यूट्रीशन के तहत राशन कार्ड, पोषण, हेल्थ एंड इंश्योरेंस के तहत पीएम मातृवंदना योजना, टीबी मुक्त भारत, नि:क्षय पोषण, मिशन इंद्रधनुष के अलावा फाइनेंसियल इंक्लूजन के तहत पीएम जनधन योजना, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा योजना, वन धन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना के अतिरिक्त एग्रीकल्चर एवं लाइवलीहुड के तहत केसीसी, पीएम किसान, मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं के लाभ से आच्छादित करें. एलडीएम को सभी कैंपों में बैंक प्रतिनिधि को प्रतिनियुक्त करते हुए पीएम जनधन योजना के तहत शत-प्रतिशत लोगों का बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया. इस अभियान के तहत जिले के सभी 6 प्रखंडों के कुल 286 गांवों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है. डीसी ने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड से सम्मानित होंगे. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, परियोजना निदेशक, आईटीडीए जुगनू मिंज, अपर समाहर्ता पूनम कच्छप, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, डीटीओ मनोज कुमार, डीएसओ राजशेखर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि सहित अन्य थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version