राजद की बैठक में पंचायत व प्रखंड कमेटियों के चुनाव को लेकर हुई चर्चा

बैठक में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए और संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने पर जोर दिया.

By UMESH KUMAR | May 20, 2025 7:02 PM
feature

जामताड़ा. राजद की जिलास्तरीय बैठक मंगलवार को दुमका रोड स्थित पाटोदिया धर्मशाला में जिलाध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए और संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने पर जोर दिया. राजद के चुनाव प्रभारी सुनील कुमार उर्फ मुन्ना यादव और सहायक जाहिद इकबाल ने आगामी चुनावी कार्यक्रम को लेकर सदस्यों को दिशा-निर्देश दिए. सुनील कुमार ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक की इकाइयों का लोकतांत्रिक तरीके से गठन अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया अपनाने पर बल दिया, ताकि योग्य और सक्रिय कार्यकर्ताओं को नेतृत्व का अवसर मिल सके. राजद व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बजाज ने कहा कि संगठनात्मक चुनाव ही पार्टी की असली ताकत है. यदि मूलभूत स्तर पर संगठन मजबूत रहेगा तो राज्य स्तर पर पार्टी का प्रदर्शन स्वतः ही सशक्त होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आपसी समन्वय और एकता के साथ मिलकर काम करें. गोड्डा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव व डॉ नंद कुमार यादव ने संगठन को सशक्त करने के लिए स्थानीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने, युवाओं को पार्टी से जोड़ने तथा बूथ स्तर पर कमेटियों को सक्रिय करने की आवश्यकता पर बल दिया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी एक महीने के भीतर सभी पंचायतों और प्रखंडों में कमेटियों के गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसके लिए एक चुनावी कार्यक्रम तैयार किया जाएगा और हर स्तर पर निगरानी समिति बनायी जाएगी, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे. बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला और सभी ने संगठन को नयी ऊंचाई पर पहुंचाने का संकल्प लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version