जिले भर में 52 हेक्टेयर में धान व 15700 में होगी मक्के की खेती

जामताड़ा. कृषि विभाग खरीफ फसल की तैयारी में जुट गया है. जिले भर में 52 हजार हेक्टेयर में धान की खेती होगी, जबकि 15700 हेक्टेयर में मक्के की खेती होगी.

By UMESH KUMAR | May 23, 2025 9:51 PM
feature

– एक सप्ताह में बीज मिलने की उम्मीद, 50 प्रतिशत अनुदान में मिलेगा खरीफ फसल की तैयारी में जुटा विभाग, बीज का किया डिमांड संवाददाता, जामताड़ा कृषि विभाग खरीफ फसल की तैयारी में जुट गया है. जिले भर में 52 हजार हेक्टेयर में धान की खेती होगी, जबकि 15700 हेक्टेयर में मक्के की खेती, 16700 हेक्टेयर में दलहन की खेती करने का लक्ष्य है. वहीं 860 हेक्टेयर में तेलहन की खेती व 1960 हेक्टेयर में मोटे अनाज की खेती जिले भर के किसान करेंगे. कृषि विभाग की ओर जिले के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान में बीज उपलब्ध कराने के लिए डिमांड भी भेज दिया है. उम्मीद है अगले सप्ताह में जिला को बीज भी उपलब्ध हो जायेगा. जानकारी के अनुसार, धान की खेती के लिए 6 प्रकार के प्रभेद का डिमांड किया है, जिसमें एमटीयू -7029, ललाट, अभिषेक, सहभागी, एमटीयू -1010, डीआरआरएस-3 सहित कुल 10400 क्विंटल धान बीज का डिमांड भेजा है. इसी प्रकार अरहर 100 क्विंटल, मूंग 200 क्विंटल, उरद 200 क्विंटल डिमांड भेजा है. मूंगफली 500 क्विंटल, मक्का 500 क्विंटल, मड़ुआ 20 क्विंटल, ज्वार 50 क्विंटल डिमांड भेजा है. करमाटांड़ में 5800 हेक्टेयर में होगी धान की खेती जिले भर में जहां 52000 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया है. वहीं जामताड़ा प्रखंड में 10100 हेक्टेयर, नारायणपुर प्रखंड में 10100 हेक्टेयर, नाला प्रखंड में 10100 हेक्टेयर, कुंडहित प्रखंड में 10100 हेक्टेयर, करमाटांड़ प्रखंड में 5800 हेक्टेयर व फतेहपुर प्रखंड में 5800 हेक्टेयर में धान की खेती होगी. जामताड़ा प्रखंड में 2440 हेक्टेयर में मक्के की खेती, नारायणपुर में 2940 हेक्टेयर, नाला प्रखंड में 2940 हेक्टेयर, कुंडहित में 2940 हेक्टेयर, करमाटांड़ में 1970 हेक्टेयर व फतेहपुर प्रखंड में 1970 हेक्टेयर में मक्के की खेती होगी. क्या कहते हैं डीएओ खरीफ फसल के लिए किसानों को समय पर विभाग की ओर से बीज उपलब्ध कराया जायेगा. धान सहित मक्का, दलहन, तेलहन के बीज की डिमांड की गयी है. उम्मीद है एक सप्ताह में जिला को बीज उपलब्ध हो जायेगा. – लव कुमार, डीएओ, जामताड़ा

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version