जैव विविधता के प्रति जागरूकता के लिए चित्रकला प्रतियोगिता

कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को प्रकृति, पर्यावरण और जैव विविधता की महत्ता से अवगत कराना था. छात्रों ने पर्यावरण एवं जैव विविधता से जुड़े विषयों पर सुंदर चित्र बनाये.

By JIYARAM MURMU | May 16, 2025 7:50 PM
an image

जामताड़ा. जैव विविधता संरक्षण को लेकर ग्रामीण स्तर पर जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जामताड़ा के पंजानिया पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंजनिया में विशेष चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन पंजनिया पंचायत में गठित जैव विविधता प्रबंधन समिति द्वारा किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को प्रकृति, पर्यावरण और जैव विविधता की महत्ता से अवगत कराना था. प्रतियोगिता में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता व कल्पनाशीलता का प्रदर्शन करते हुए पर्यावरण एवं जैव विविधता से जुड़े विषयों पर सुंदर चित्र बनाये. बच्चों ने प्रदूषण, वनों की कटाई, जल संरक्षण, पशु-पक्षियों की सुरक्षा, प्रकृति का संतुलन आदि विषयों को अपने चित्रों के माध्यम से बखूबी प्रस्तुत किया. बच्चों की इस प्रतिभा को देख उपस्थित शिक्षकगण एवं पंचायत समिति के सदस्य काफी प्रसन्न हुए और सभी प्रतिभागियों की सराहना की. विद्यालय के प्रधानाध्यापक जागेश्वर सोरेन ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ती है, जो भविष्य में एक हरित और संतुलित समाज के निर्माण में सहायक सिद्ध होगी. वहीं शिक्षक संजय कुमार सिंह, सुशीला सोरेन, सुभाष मिर्धा एवं उत्तम दत्ता ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. मौके पर पंचायत जैव विविधता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष फटिक चंद्र मंडल, सचिव शिवराम मरांडी, सदस्य सुभाष मिर्धा, खोकन दत्त, सुजीत मंडल आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version