प्रतिनिधि, नारायणपुर. प्रखंड के दिघारी पंचायत अंतर्गत मालवा गांव में शनिवार को पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगाया गया. बीडीओ मुरली यादव ने शिविर का निरीक्षण किया. बीडीओ ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया. अधिकारियों/कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. शिविर के माध्यम से जाति एवं डोमिसाइल सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, पीएम मातृवंदना योजना, टीबी मुक्त भारत, नि:क्षय पोषण, पीएम जनधन योजना, स्टैंडअप इंडिया, मुद्रा योजना, वन धन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, केसीसी, पीएम किसान, मनरेगा के सहित अन्य योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन प्राप्त किया गया. कुछ आवेदनों का त्वरित ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. मौके पर सीआइ निरंजन मिश्रा, प्रखंड समन्वयक नरेश सोरेन, उदय ओझा, प्रशांत दुबे, मुखिया बबलू किस्कू, उपमुखिया सद्दाम अंसारी, रोजगार सेवक विष्णु सोरेन, सीएचओ सरिता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे. तिलाबाद में पहाड़िया समुदाय के 136 लोग हुए लाभान्वित कुंडहित. प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान पीएम जनमन तथा धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत चयनित गांवो में शिविर लगाने का सिलसिला जारी है. शनिवार को तिलाबाद में शिविर का आयोजन किया गया. नोडल पदाधिकारी सह बीएएचओ डॉ विनय कुमार की देखरेख में गांव के लोगों से आवेदन प्राप्त कर उन्हें विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करने का प्रयास किया गया. बीडीओ जमाले राजा ने शिविर के गतिविधियों का जायजा लिया.उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र सरकार से संचालित योजनाओं की जानकारी दी. लाभ उठाने की अपील की. तिलाबाद में लगाए गए शिविर में 136 लोगों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया. इस दौरान उक्त दोनों गांव के लोग मुख्य रूप से आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पेंशन, पीएम विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री वन धन योजना, स्वास्थ्य जांच, पोषण अभियान आदि योजनाओं से लाभांवित हुए. शिविर को लेकर कार्यक्रम स्थल पर लोगों की गहमा गहमी बनी रही. मौके पंचायत सचिव, मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें