मिहिजाम. प. बंगाल के आसनसोल से बिहार के लखीसराय को जा रही मछली लदी पिकअप वैन जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य पथ पर गोरायनाला के निकट पलट गयी. हालांकि घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ है. घटना से वाहन पर लदी मछलियां सड़क पर बिखर गयी थी. घटना मंगलवार की रात्रि करीब 11 बजे के करीब हुई है. मालूम हो कि आसनसोल से बिहार व झारखंड के कई स्थानों के लिए रोजाना मिहिजाम होकर मछली लदी पिकअप वैन रात्रि में सरपट सड़क पर दौड़ती है. मछली लदे इन वाहनों की रफ्तार काफी तेज होने से अक्सर सड़क दुर्घटना होती है, लेकिन इन वाहनों के रफ्तार पर कोई नियंत्रण नहीं लगाया जाता है. रात्रि गश्त करने वाली पुलिस भी इस पर मूक दर्शक बनी रहती है.
संबंधित खबर
और खबरें