जामताड़ा. डालसा, जामताड़ा के तत्वावधान में सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को करमाटांड़ प्रखंड के बाड़ापहाड़ी प्राथमिक विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बाल विवाह, नशा मुक्ति व बाल श्रम जैसे सामाजिक बुराइयों के खिलाफ बच्चों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. पीएलवी राजेश बेसरा ने बच्चों को हिन्दी और संताली भाषा में समझाया कि नशा करने वाला व्यक्ति कैसे अपने परिवार और आसपास में अशांति फैलाता है. इससे समाज में कितना बुरा असर पड़ता है. इसलिए इसे लोगों को पूरी तरह से त्यागना चाहिए. उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करें. शिक्षकों ने भी बच्चों को बाल विवाह, मानसिक प्रताड़ना और कानूनी दुष्परिणामों के बारे में बताया.
संबंधित खबर
और खबरें