प्रतिनिधि, कुंडहित. पारा लीगल वॉलंटियर्स लोगों को निशुल्क व सहज सुलभ न्याय उपलब्ध कराने को लेकर जागरुकता अभियान चला रहे हैं. पंचायत स्तर पर नियुक्त पीएलवी प्रत्येक रविवार और बुधवार को गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को उनके विधिक अधिकारों तथा सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक कर रहे हैं. रविवार को पीएलवी गोराचांद सिंह एवं सीमा घोष ने महुला गांव में लोगों को कानूनी सहायता की जानकारी दी. इस दौरान ग्रामीणों को नशा मुक्ति, बाल श्रम, बाल विवाह, दिव्यांगजन सहायता, पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी दी. जरूरतमंद व्यक्ति डीएलएसए की सहायता प्राप्त करने के लिए निशुल्क टोल फ्री नंबर 15100 पर संपर्क कर सकते हैं या अपने क्षेत्र के पीएलवी के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें