पीएलवी ने योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक

कुंडहित. पारा लीगल वॉलंटियर्स लोगों को निशुल्क व सहज सुलभ न्याय उपलब्ध कराने को लेकर जागरुकता अभियान चला रहे हैं.

By JIYARAM MURMU | July 27, 2025 9:11 PM
an image

प्रतिनिधि, कुंडहित. पारा लीगल वॉलंटियर्स लोगों को निशुल्क व सहज सुलभ न्याय उपलब्ध कराने को लेकर जागरुकता अभियान चला रहे हैं. पंचायत स्तर पर नियुक्त पीएलवी प्रत्येक रविवार और बुधवार को गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को उनके विधिक अधिकारों तथा सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक कर रहे हैं. रविवार को पीएलवी गोराचांद सिंह एवं सीमा घोष ने महुला गांव में लोगों को कानूनी सहायता की जानकारी दी. इस दौरान ग्रामीणों को नशा मुक्ति, बाल श्रम, बाल विवाह, दिव्यांगजन सहायता, पेंशन योजना आदि के बारे में जानकारी दी. जरूरतमंद व्यक्ति डीएलएसए की सहायता प्राप्त करने के लिए निशुल्क टोल फ्री नंबर 15100 पर संपर्क कर सकते हैं या अपने क्षेत्र के पीएलवी के माध्यम से आवेदन भेज सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version