– भाजपा किसान मोर्चा की वन नेशन, वन इलेक्शन पर संगोष्ठी आयोजित संवाददाता, जामताड़ा. भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू के निर्देश पर सेंट एंथोनी स्कूल में सोमवार को वन नेशन वन इलेक्शन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल ने की. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि जब से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सरकार आई है. तब से भारत सरकार वन नेशन वन इलेक्शन के पक्ष में है. क्योंकि देखा गया कि भारत में हर 6 महीने में किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहे हैं, जिसमें पूरे राज्य में सभी पदाधिकारियों को लगाना पड़ता है. सुरक्षा का व्यवस्था करने के लिए दूसरे राज्यों के पुलिस को भी चुनाव में लगाना पड़ता है. बैलेट पेपर ले जाने और ले आने के लिए सारे शिक्षकों को लगा दिया जाता है, जिससे शिक्षकों की अनुपस्थिति में छात्र-छात्रों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सरकारों को अतिरिक्त खर्च का बोझ उठाना पड़ता है. प्रधानमंत्री की सोच है कि भारत में फिर से वन नेशन वन इलेक्शन होना चाहिए, जो कि पहले भी हुआ करता था. इससे सरकारों को अतिरिक्त खर्च बचेगा. देश के विकास कार्यों में उस पैसा को लगाया जा सकेगा, इससे यह विकासशील देश विकसित ब0न सकेगा. किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री कमलेश मंडल ने कहा कि देश का पहला आम चुनाव हुआ था, तब मात्र 10 करोड़ खर्च हुआ था. अभी सिर्फ एक राज्य में अगर चुनाव होता है तो उसमें हजारों करोड़ खर्च होते हैं. जो पैसा गरीबों के कल्याणों के लिए, देश के विकास के लिए सरकार को खर्च करना चाहिए था. वह खर्च बार बार चुनाव के कारण हो जाता है. अगर फिर इस देश में एक राष्ट्र एक चुनाव होने लगे तो सरकार के पास देश को विकसित देश बनाने के लिए पर्याप्त पैसा मिल जायेगा. मौके पर चंडीचरण डे, डॉ चंचल भंडारी, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, अधिवक्ता उत्तम सिन्हा, सह मीडिया प्रभारी प्रदीप राउत, दुबराज मंडल, संतन मिश्रा, राजेंद्र राउत, बबिता झा, नरेश बर्मन, चंदन रजक आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें