मिहिजाम. मिहिजाम व चित्तरंजन के गिरिजा घरों में गुड फ्राइडे पर शुक्रवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. इस आयोजन में इसाई समुदाय के लोगों ने भाग लिया. चित्तरंजन में समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु को याद कर क्रूस को कंधे पर लेकर यात्रा की. मिहिजाम के संत पीटर चर्च, सीएनआइ बादलीगढ़, चित्तरंजन के नॉर्थ चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई. तय समय पर लोगों ने प्रार्थना सभा में प्रभु यीशु के नाम पर विशेष पाठ किया. इसमें प्रभु ईशा मसीह के क्रूस पर बिताए गए समय का स्मरण किया गया. मौके पर धर्मगुरू ने उपस्थित लोगों को प्रभु यीशु के अमृत वचनों को पढ़ कर सुनाया. धर्मगुरू ने कहा कि आज भी प्रभु हमारे बीच हैं. इनके अमृत वचनों को संसार ने माना है. हमलोगों को चाहिए कि प्रभु यीशु के गये अमृत वाणी को समाज के लोगों तक पहुंचायें.
संबंधित खबर
और खबरें