प्री-मानसून बारिश ने दी राहत, किसानों को मिलेगा फायदा

धान बीज डालने का काम होगा पूरा, मूंग- मक्का बाेने में होगी सुविधा : डीएओ

By UMESH KUMAR | June 17, 2025 9:14 PM
feature

संवाददाता, जामताड़ा. प्री-मानसून की बारिश ने तन-मन को भिगो दिया. मंगलवार सुबह से शुरू हुई इस बारिश ने भीषण गर्मी से जूझ रहे शहरवासियों को ठंडक और राहत का अहसास कराया. जानकारी के अनुसार यह बारिश मानसून के आगमन से पहले की सक्रियता का हिस्सा है और अगले कुछ दिनों तक बादल बरसने की संभावना बनी रहेगी. इधर, बारिश से किसानों को काफी लाभ मिलेगा. जिले भर में जहां करीब 20 प्रतिशत ही धान बीज का बोआई हाे सकी है. लेकिन इस बारिश से अब धान बीज की बोआई सहित मूंग, मक्का भी बोने में सुविधा मिलेगी. यानि खरीफ फसल के बीज तैयार करने के लिए यह प्री-मानसून काफी फायदेमंद है. वहीं दूसरी ओर जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच था, जिससे गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था. बारिश ने न केवल तापमान को कम किया, बल्कि हवा में नमी बढ़ने से मौसम सुहावना हो गया. अगले कुछ दिनों तक बारिश और बादल छाए रहने से गर्मी से और राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार ने बताया कि यह बारिश प्री-मानसून बारिश है, जिसका किसान लाभ लें. धान का बीज, मक्का, मूंग बो सकते हैं. इस बारिश से किसानों के काफी फायदा मिलेगा.

किसानों के लिए कितना फायदा :

प्री-मानसून किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है. क्षेत्रों में धान, मक्का और दलहन जैसी खरीफ फसलों की बुआई का समय शुरू हो चुका है. इस बारिश से खेतों में नमी आएगी, जिससे बुआई के लिए मिट्टी तैयार होगी. यह बीज अंकुरण के लिए आदर्श स्थिति बनाएगी. लगातार उच्च तापमान से फसलों को नुकसान का खतरा था. बारिश ने तापमान को नियंत्रित किया है, जो फसलों के लिए लाभकारी है.

जलाशयों में सुधार :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version