संवाददाता, जामताड़ा. प्री-मानसून की बारिश ने तन-मन को भिगो दिया. मंगलवार सुबह से शुरू हुई इस बारिश ने भीषण गर्मी से जूझ रहे शहरवासियों को ठंडक और राहत का अहसास कराया. जानकारी के अनुसार यह बारिश मानसून के आगमन से पहले की सक्रियता का हिस्सा है और अगले कुछ दिनों तक बादल बरसने की संभावना बनी रहेगी. इधर, बारिश से किसानों को काफी लाभ मिलेगा. जिले भर में जहां करीब 20 प्रतिशत ही धान बीज का बोआई हाे सकी है. लेकिन इस बारिश से अब धान बीज की बोआई सहित मूंग, मक्का भी बोने में सुविधा मिलेगी. यानि खरीफ फसल के बीज तैयार करने के लिए यह प्री-मानसून काफी फायदेमंद है. वहीं दूसरी ओर जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच था, जिससे गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था. बारिश ने न केवल तापमान को कम किया, बल्कि हवा में नमी बढ़ने से मौसम सुहावना हो गया. अगले कुछ दिनों तक बारिश और बादल छाए रहने से गर्मी से और राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार ने बताया कि यह बारिश प्री-मानसून बारिश है, जिसका किसान लाभ लें. धान का बीज, मक्का, मूंग बो सकते हैं. इस बारिश से किसानों के काफी फायदा मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें