नाला. नाला सिंचाई कॉलोनी के समीप दलाबड़ गांव स्थित काली मंदिर परिसर में 5 से 13 जून तक नव कुंज विष्णु महायज्ञ सह श्री श्री 1008 महामृत्युंजय महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस आशय की जानकारी कमेटी के सचिव गणेश मित्र ने दी. बताया कि गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी. इसके लिए कन्याओं का नाम सूचीबद्ध कर लिया गया है. बैंड बाजा एवं हरिनाम संकीर्तन के साथ कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. बताया कि दिन में बनारस के आचार्य परमात्मा पांडेय के सानिध्य में होम यज्ञ संपन्न कराया जायेगा. वहीं रात को अलग-अलग शिल्पी की ओर से बांग्ला पाला कीर्तन, पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के प्रसिद्ध बांग्ला कवि गान, बाउल एवं लोकगीत, बांग्ला यात्रा पाला एवं अंतिम रात को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. महायज्ञ को सुचारू रूप से संपन्न कराने लिए पंडाल, रोशनी, पेयजल व ठहरने की व्यवस्था पूरी कर ली गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें