पहलगाम घटना के विरोध में राजनीतिक दलों ने किया विरोध प्रदर्शन

नेताओं ने कहा कि मार्च के दौरान हम सबों ने मिलकर शहीदों और पीड़ितों को न्याय दिलाने एवं उनकी याद में दीप जलाया और नफरत व हिंसा के खिलाफ आवाज बुलंद की है.

By BINAY KUMAR | April 27, 2025 11:21 PM
an image

कुंडहित. पहलगाम में घटित कायराना आतंकवादी हमले को लेकर रविवार को भाजपा नेता माधव चंद्र महतो की अगुवाई में बरमसिया मोड़ से पुराना बैंक मोड़ पर तक मशाल जुलूस निकालकर आतंकियों का पुतला दहन किया गया. साथ ही निर्दोष पर्यटकों की आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से एक मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गयी. मशाल रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारे-बाजी की. मौके पर माधव चंद्र महतो ने कहा कि पहलगाम में निहत्थे 28 पर्यटकों को धर्म पूछ कर हत्या की गयी है. यह कृत्य किसी तरह बर्दाश्त योग्य नहीं है. कट्टरपंथी एवं आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए. इसी निमित्त दोषियों को सजा देने के लिए पाकिस्तान सरकार के ऊपर अविलंब भारत सरकार द्वारा कड़ी से कड़ी कूटनीति स्तर पर और सामारिक स्तर पर मात देने के लिए कार्रवाई करने का सरकार से अनुरोध एवं अपील करते हैं. वहीं दूसरी ओर कुंडहित हटिया परिसर में भाकपा माले प्रखंड कमेटी की ओर से कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि एवं न्याय दिलाने को लेकर माले नेता सोमालाल मिर्धा की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया. मार्च के दौरान कैंडल लाइट जलाकर आतंकी हमले में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के प्रतीक के रूप में पुतले का दहन कर विरोध का इजहार किया. नेताओं ने कहा कि पहली बार धर्म पूछ कर हमास की तर्ज पर आतंकवादियों ने 26 निर्दोष पर्यटकों की वीभत्स हत्या उनके परिजनों के सामने ही कर दी है. मार्च के माध्यम से नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा पहलगाम की वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले आतंकवादियों और उनके आकाओं को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गयी है. नेताओं ने कहा कि मार्च के दौरान हम सबों ने मिलकर शहीदों और पीड़ितों को न्याय दिलाने एवं उनकी याद में दीप जलाया और नफरत व हिंसा के खिलाफ आवाज बुलंद की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version