धान रोप कर व मछली छोड़कर जर्जर सड़क पर विरोध प्रदर्शन

यह सड़क जामताड़ा, मधुपुर, देवघर, गिरिडीह और धनबाद जैसे महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, जिसकी हालत कई वर्षों से खराब बनी हुई है. बारिश के बाद इसकी स्थिति और भी बदतर हो गयी है.

By JIYARAM MURMU | July 6, 2025 10:15 PM
an image

विद्यासागर. करमाटांड़ के रेलवे फाटक से लेकर काली मंदिर तक की जर्जर सड़क को लेकर रविवार को झारखंड कल्याण संघर्ष मंच के सदस्यों ने अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया. सदस्यों ने सड़क पर जमा कीचड़ में धान का बिचड़ा बोया और तालाब जैसे जलजमाव वाले हिस्से में मछलियां छोड़कर अपनी नाराजगी जतायी. सदस्यों ने बताया कि यह सड़क जामताड़ा, मधुपुर, देवघर, गिरिडीह और धनबाद जैसे महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, जिसकी हालत कई वर्षों से खराब बनी हुई है. बारिश के बाद इसकी स्थिति और भी बदतर हो गयी है. जगह-जगह पानी भरने से गड्ढों की पहचान तक मुश्किल हो गयी है, जिससे बाइक, ऑटो चालकों और स्कूली बच्चों को बार-बार गिरने की घटनाएं हो रही हैं. करमाटांड़ बाजार रोड का चौड़ीकरण न होने और नाली की निकासी व्यवस्था दुरुस्त न होने से पूरी सड़क पर जलजमाव और कचरा जमा रहता है. लोगों को घर से निकलना और इस मार्ग से गुजरना बेहद कठिन हो गया है. झारखंड कल्याण संघर्ष मंच के सदस्यों ने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत की जाए और आम जनता को राहत दी जाए. साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति अपनायी जाएगी और आंदोलन को और अधिक उग्र रूप दिया जाएगा. मौके पर मंच के सदस्य जयदेव मंडल, भूदेव मंडल, राधेश्याम गुप्ता, चुन्नू मंडल, गोविंद मंडल, विकास मंडल, केशव दास और राजकुमार मंडल मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version