जामताड़ा. डीसी रवि आनंद की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इस अवसर पर जन वितरण प्रणाली अंतर्गत खाद्यान्न वितरण को लेकर डीसी ने डीएसओ को निर्देशित किया कि प्रत्येक कार्डधारी लाभुकों को उचित दरों पर उचित मात्रा में ससमय खाद्यान्न वितरण करना सुनिश्चित करायें. साथ ही खाद्यान्न वितरण योजना को सुचारु रूप से चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने पीवीटीजी डाकिया योजना के तहत लाभुकों को ससमय खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. लाभुकों से प्राप्त होने वाले विभिन्न शिकायतों का निष्पादन ससमय करने को कहा. उन्होंने मुख्यमंत्री दाल-भात केंद्रों के नियमित संचालन की समीक्षा की, बताया कि कुल 09 दाल भात केंद्र संचालित हैं. सभी एमओ को नियमित रूप से दाल भात केंद्र का निरीक्षण करें. मौके पर डीएसओ राजशेखर, डीसीओ सुजीत कुमार सिंह, सभी एमओ मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें