ओबीसी समाज के असली रक्षक हैं राहुल गांधी : डॉ इरफान

जामताड़ा. नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ओबीसी महासम्मेलन में झारखंड सरकार के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने ओबीसी समाज के लिए आवाज बुलंद की.

By UMESH KUMAR | July 25, 2025 7:51 PM
an image

प्रतिनिधि, जामताड़ा. नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ओबीसी महासम्मेलन में झारखंड सरकार के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने ओबीसी समाज के लिए आवाज बुलंद की. देशभर से जुटे बड़े नेताओं के बीच मंत्री ने राहुल गांधी को ओबीसी समाज का असली रक्षक बताया. कहा कि “देश को अगर कोई सम्मान दिला सकता है, ओबीसी समाज के हक की रक्षा कर सकता है तो वह हैं सिर्फ राहुल गांधी. डॉ अंसारी ने भाजपा पर करारा हमला बोला. कहा कि भाजपा के लोग हमारे समाज को पंचर बनाने वाला कहकर अपमानित करते हैं, लेकिन झारखंड में हमारी आबादी 18% है. इस समाज को अगर किसी ने सम्मान देने का काम किया है, तो वह सिर्फ राहुल गांधी हैं. उन्होंने हमारे समाज को वह मंच दिया है जिसकी हम वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे थे. कहा कि झारखंड की जनता ने भाजपा के रथ को रोकने का काम किया है और राज्य से उसका सफाया कर दिया है. अब अगला पड़ाव बिहार है, जहां ओबीसी समाज की आबादी 26% है. उन्होंने स्पष्ट ऐलान किया की “हम बिहार कूच करेंगे. राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version