चौकीदार भर्ती को लेकर रिक्त पदों के लिए दूसरी सूची जारी करने की मांग

जामताड़ा जिले में कुल पद 354 स्वीकृत हैं, जिनमें से 242 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. अभी भी 112 पद खाली हैं.

By JIYARAM MURMU | May 25, 2025 9:04 PM
feature

जामताड़ा. चौकीदार भर्ती को लेकर खाली पदों को भरने के लिए अभ्यर्थी रविवार को विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के आवास पहुंचे. इस दौरान अभ्यर्थियों ने बताया कि झारखंड राज्य में चल रही चौकीदार भर्ती 2024-25 के अंतर्गत हमारे जामताड़ा जिले में कुल पद 354 स्वीकृत हैं, जिनमें से 242 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. अभी भी 112 पद खाली हैं. हम सभी अभ्यर्थी विधायक सह स्वास्थ्य मंत्री को आवेदन देकर शेष रिक्त पदों पर योग्य और पहले से शामिल अभ्यर्थियों की दूसरी सूची शीघ्र उपायुक्त से जारी करने का आग्रह किये हैं, ताकि रिक्तियां पद भरी जा सके और अभ्यर्थियों को सेवा का अवसर मिल सके. कहा कि झारखंड राज्य के रामगढ़, गिरिडीह, कोडरमा जिले में जो रिक्त पद है, उसके लिए दूसरी सूची जारी की गयी है. मौके पर मनोज दास, अभिजीत दास, विजय कुमार मंडल, मिंटू भंडारी, आशीष कुमार गुप्ता, जाकिर अंसारी, अशोक मुर्मू, बाबूधन हेंब्रम, राहुल प्रसाद, साधन पंडित, मिथुन पंडित, अमित कुमार महतो आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version