पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान व क्षेत्र भ्रमण करें अधिकारी : डीसी

जामताड़ा के उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के शत-प्रतिशत गांवों में हर घर नल से जल कनेक्शन एवं स्कीम कंप्लीशन की जानकारी ली.

By UMESH KUMAR | May 16, 2025 8:06 PM
an image

संवाददाता, जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर डीसी ने जल जीवन मिशन के तहत जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के शत-प्रतिशत गांवों में हर घर नल से जल कनेक्शन एवं स्कीम कंप्लीशन की जानकारी ली. इसके अलावा पेंडिंग एसवीएस, पेंडिंग एमवीएस, पेंडिंग बीडब्ल्यूएस, फिजिकली पूर्ण एवं हस्तांतरित, एचजीएच रिपोर्टेड एंड सर्टिफाइड विलेज के बीच का गैप्स के अलावा जिले के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में नल जल कनेक्शन के अलावा अन्य बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अपेक्षित कार्रवाई के लिए निर्देश दिया. वहीं पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान करने की दिशा में काम करने को कहा. उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे क्षेत्र भ्रमण करके पेयजल योजनाओं में आ रही समस्याओं का समाधान करें. मौके पर डीडीसी निरंजन कुमार, गोपनीय प्रभारी विजय कुमार, डीएसडब्ल्यूओ कलानाथ, डीएसई विकेश कुणाल प्रजापति, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी राहुल प्रियदर्शी सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version