
विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के सामूकपोखर ग्राम निवासी जयदेव मंडल के पुत्र ऋषिकेश मंडल ने नीट -2025 में पहले प्रयास में ही सफलता हासिल की है. इसी वर्ष ऋषिकेश ने सीबीएसइ 12वीं में 89 प्रतिशत के साथ पास किया है, जबकि साथ में एकाग्र मन कि तैयारी से ऑल इंडिया रैंकिंग 3938 एवं ओबीसी श्रेणी में 2013 रैंक में आए हैं. इनका कुल 99.81 प्रतिशत के साथ चयनित हुआ है. नीट यूजी रिजल्ट 2025 में बेटे ने मेहनत से पहले ही प्रयास में पास किया. पहले प्रयास में नीट यूजी 2025 के परिणाम आने से ऋषिकेश बहुत ही खुश हैं. वह अभी 18 वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है. ऋषिकेश के पिता जयदेव मंडल के लिए इससे बढ़कर खुशी क्या ही हो सकती है. ऋषिकेश अब एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनेंगे. ऋषिकेश ने बताया कि वह हृदय रोग विशेषज्ञ बनना चाहता है और आगे चलकर अपने पिता के एनजीओ के तहत अस्पताल बनाकर निशुल्क चिकित्सा करना चाह रहा है. ऋषिकेश ने दिल्ली के गाजियाबाद में रहकर नीट की परीक्षा की तैयारी की. ऋषिकेश ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, पिता जयदेव मंडल, माता करुणामई मंडल और चाचा प्रदीप मंडल को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है