जामताड़ा. शहर के पटोदिया धर्मशाला में राजद के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. संगठन विस्तार को लेकर आहूत इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष का चयन किया गया. इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ राजद कार्यकर्ता मंसूर रहमान ने की. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष भोला यादव, अशोक माजी, दिवाकर यादव, युवा मोर्चा के राजीव रंजन मंडल, छोटेलाल महतो सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित हुए. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष भोला यादव ने कहा कि काफी वर्षों से जिले में संगठन का ढांचा काफी कमजोर हो गया है. केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में संगठन का विस्तार किया जा रहा है. इसी के तहत प्रखंड अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष का चुनाव कराया गया. बताया कि जामताड़ा प्रखंड अध्यक्ष के लिए सर्वसम्मति से अजय कुमार यादव का चयन किया गया है. जबकि जामताड़ा नगर अध्यक्ष उमेश यादव को बनाया गया है. मौके पर वरिष्ठ नेता दिवाकर यादव ने कहा कि हमने काफी भरोसे के साथ इन दोनों युवाओं को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है और हम उम्मीद करते हैं कि यह सभी अपने-अपने क्षेत्र में राजद के कर्मठ जुझारू कार्यकर्ता के रूप में संगठन के हित में काम करेंगे. वरिष्ठ नेता अशोक माजी ने कहा कि संगठन की मजबूती ही पार्टी का आधार है. हम संथाल परगना ही नहीं पूरे राज्य में राष्ट्रीय जनता दल का संगठन मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए पूरे जोर-जोर से तैयारी चल रही है. मौके पर शमशेर अंसारी, चांडी महतो, एनके यादव, नरेश महतो, आबुल अंसारी, राजकुमार यादव, ताहिर अंसारी, जाकिर अंसारी, सदानंद महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए.
संबंधित खबर
और खबरें