सखी मंडल ने मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

सखी मंडल की महिलाओं ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 9:41 PM
feature

जामताड़ा. सखी मंडल की महिलाओं ने मतदान के प्रति जागरुकता फैलाने को लेकर नाला प्रखंड के कुलडंगाल संकुल अंतर्गत कोलीडीह, बेनगडिया, पाकुड़िया और फतेहपुर प्रखंड के धुतला, गुहियाजोरी में अभियान चलाया. मतदान के प्रतिशत में वृद्धि किये जाने को लेकर महिलाओं को जागरूक किया. इस संंबंध में सामुदायिक समन्वयक इकबाल ने बताया कि मतदाता जागरुकता को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत मतदाता जागरुकता रैली निकाली जा रही है. घर-घर मतदान की तिथि से अवगत करवाना, ग्राम संगठन के कार्यालयों में मेहंदी रचाओ आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. नाला प्रखंड के तीन गांवों, फतेहपुर प्रखंड के दो गांवं में मतदान जागरुकता रैली निकाली गयी. रैली में सखी मंडल की दीदी लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, मतदान करना हम सबका फर्ज है. आपका वोट आपकी ताकत है, दोनों बने देश की ताकत सारा काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो स्लोगन लगाकर जागरूक किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version