जामताड़ा. मारवाड़ी युवा मंच की समृद्धि शाखा ने रामनवमी के अवसर पर हनुमान मंदिर में दीपोत्सव त्योहार मनाया. दीप से मंदिर को सजाने के तत्पश्चात भगवान की पूजा-अर्चना की गई. भोग लगाकर भक्तों के बीच वितरण किया गया. मंदिर राम नाम के जयकारे से गूंज उठा. मौके पर अध्यक्ष सुमन टिबड़ेवाल, सचिव वसुंधरा जटिया, अंकिता मेहारिया, वंदना नारनोलिया, सोनी पोद्दार, शांक्शी पोद्दार, दिक्शा पोद्दार, अंकिता नारनोलिया, पूजा अग़्रवाल, पायल वैदय, खुशबू वैदय, प्रीति अग्रवाल, वंदना शास्त्री, नेहा डोकानिया, नीतू परशुरामका, स्नेहा अग्रवाल आदि मौजूद थीं.
संबंधित खबर
और खबरें