सनातन धर्म ही एक ऐसा धर्म है जो सभी धर्मों को समाहित करता है : रघुवर दास

नाला. दलाबड़ गांव के काली मंदिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ सह श्रीश्री 1008 महामृत्युंजय महायज्ञ में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास दुमका से जमशेदपुर जाने के क्रम में पहुंचे.

By JIYARAM MURMU | June 7, 2025 8:55 PM
feature

– नाला के दलाबड़ गांव में आयोजित महायज्ञ में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री, कहा प्रतिनिधि, नाला. दलाबड़ गांव के काली मंदिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय विष्णु महायज्ञ सह श्रीश्री 1008 महामृत्युंजय महायज्ञ में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास दुमका से जमशेदपुर जाने के क्रम में पहुंचे. यहां पहुंचते ही यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव गणेश मित्र, कोषाध्यक्ष कैलाश मंडल आदि ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, भाजपा नेता माधव चंद्र महतो आदि मौजूद रहे. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री दास ने सनातन संस्कृति को बचाने एवं रक्षा के लिए इस आयोजन के लिए कमेटी के सदस्यों को बधाई दी. कहा सनातन धर्म ही एक ऐसा धर्म है, जो सभी धर्मों को समाहित करता है. उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा करने को कहा. सभी धर्म के लोगों को चाहे वह अमीर हो या गरीब सबको निष्ठापूर्वक अपने-अपने धर्म का पालन करते हुए समाज में एकरूपता लाने का प्रयास करना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने दुख प्रगट करते हुए कहा कि बीते दिनों विधर्मी लोगों ने सनातन धर्म को षडयंत्र कर नष्ट करने का प्रयास किया. इसलिए हम सभी को अपने सनातन धर्म को मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए. दुनिया में हमारी पहचान आध्यात्म से है. अन्य देशों में भौतिक सुख तो है, लेकिन आध्यात्मिक शांति नहीं है. उन्होंने कहा कि इस महायज्ञ से एक ऐसा शक्ति मिले, जिससे समाज एवं राज्य का कल्याण हो यही प्रार्थना है. मौके पर यज्ञ कमेटी के पंकज झा, निमाई घोष, जीतेन माजी, दयामय मंडल, सुकुमुनी हेंब्रम, प्रसेनजीत घोष, सुभाष राय, चंद्र मोहन घोष मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version